GK&GS QUESTION

1.निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में एक नई खेल नीति 2022-27 लांच की है?
(A) महाराष्ट्र सरकार
(B) पंजाब सरकार
(C) दिल्ली सरकार
(D) गुजरात सरकार
उत्तर: (D) गुजरात सरकार

2.हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल “My EV” लॉन्च किया गया है?
(A) केरल सरकार
(B) दिल्ली सरकार
(C) मुंबई सरकार
(D) चेन्नई सरकार
उत्तर: (B) दिल्ली सरकार

3.निम्न में से किसे हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड का अगला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नामित किया गया है
(A) संजय वर्मा
(B) संदीप मेहता
(C) दिनेश भातीय
(D) रंजीत रथ
उत्तर: (D) रंजीत रथ

4.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने व्हाइट फर्न्स की ऑलराउंडर अमेलिया केर और किस पुरुष बल्लेबाज को फरवरी 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना गया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) रिषभ पन्त
(C) श्रेयस अय्यर
(D) विराट कोहली
उत्तर: (C) श्रेयस अय्यर

5.बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने हाल ही में कितने वर्ष के लिए तपन सिंघेल को एमडी और सीईओ घोषित किया है?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर: (D) 5 वर्ष

6.8वें संस्करण फॉर्च्यून इंडिया द नेक्स्ट 500 में भारत की रेलटेल कौन से स्थान पर रही है?
(A) 52वें स्थान
(B) 85वें स्थान
(C) 105वें स्थान
(D) 124वें स्थान
उत्तर: (D) 124वें स्थान

7.भगवंत मान ने हाल ही में पंजाब के कौन से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है?
(A) 8वें
(B) 12वें
(C) 15वें
(D) 18वें
उत्तर: (D) 18वें

8.भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयी है?
(A) 150 विकेट
(B) 250 विकेट
(C) 300 विकेट
(D) 350 विकेट
उत्तर: (B) 250 विकेट

9.निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रुपिया बांदा का हाल ही में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) मालदीव
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) जाम्बिया
उत्तर: (D) जाम्बिया

10.भारत का इक्विटी बाजार पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में विश्व में कौन से स्थान पर पहुच गया है?
(A) पहले
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पांचवें
उत्तर: (D) पांचवें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ