नमस्कार दोस्तो,
यदि आप ग्रेजुएटेड है। यानि की आपने 3 वर्षीय कोई ग्रैजुएशन कोर्स, किसी भी विषय में किया है या आप 10th या 12th पास है तो आप भी एसएससी (SSC) के एग्जाम देकर बड़े-बड़े ऑफिसर, अधिकारी पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। यदि आप एसएससी (SSC) के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट ध्यान से पढ़े, क्योकि आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे एसएससी क्या है (SSC Kya Hai), एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है (SSC Exam Eligibility) उम्र (age limit) योग्यता (Qualification), एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है ? (SSC Posts) वेतन (salary) और एसएससी की तैयारी कैसे करे (SSC ki taiyari kaise kare) आदि एसएससी परीक्षा से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे।
1 SSC KYA HAI एसएससी क्या है ?
2 SSC Full Form In Hindi And English एसएससी का पूरा नाम क्या है ?
3 एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है ? (SSC exam Eligibility)
4 SSC Exam Age Limit एसएससी परीक्षा के लिए उम्र कितनी चाहिए ?
5 एसएससी कौन-कौन से एग्जाम लेता है ? (SSC Exams Post)
6 एसएससी परीक्षा पास करने पर किन पदों पर होती है नियुक्ति ?
7 Staff Selection Communication (SSC) Salary
8 SSC Exam Syllabus एसएससी परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है ?
9 एसएससी की तैयारी कैसे करे (SSC ki taiyari kaise kare)
SSC KYA HAI एसएससी क्या है ?
एसएससी (SSC) भारत सरकार का एक विभाग है। जो की हर साल लाखो छात्रों को रोजगार दिलाता है। उनको सरकारी नौकरी प्रदान करता है। इसके अंतर्गत –
SSC CHSL
SSC STENO
SSC GD Constable
SSC MTS Exam
SSC CGL Exam
SSC CPO Exam
SS JE Exam
SSC JHT Exam की भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा आदि एसएससी (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है।
SSC Full Form In Hindi And English एसएससी का पूरा नाम क्या है ?
SSC Ka Full Form या एसएससी का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) होता है। जो प्रति वर्ष देश के लाखो युवाओ को रोजगार प्रदान करता है। और भारत सरकार के सम्बंधित रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर परीक्षा लेकर चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न आफिसर और आधिकारिक पद पर रोजगार प्रदान करता है।
एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है ? (SSC exam Eligibility)
एसएससी की परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट (Student) को कम से कम 12th पास होना जरुरी है। और कुछ पोस्ट्स के लिए ग्रेजुएशन पास करना जरुरी होता है। यह आपको एसएससी की ओर से जारी किये गए पोस्ट्स और नोटिफिकेशन में पता चल जाता है की किस पोस्ट के लिए क्या एजुकेशन योग्यता (Education qualification) माँगा गया है। क्योकि एसएससी में बहुत सारी पोस्ट होती है। अलग लग पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन योग्यता मांगी जाती है। जिसके बारे में और अधिक विस्तार से निचे बताने का प्रयास किया गया है।
SSC Exam Age Limit एसएससी परीक्षा के लिए उम्र कितनी चाहिए ?
दोस्तों ये बताना मुश्किल है की एसएससी परीक्षा (SSC Exam) के लिए उम्र क्या होनी चाहिए। क्योकि एसएससी में बहुत सी पोस्ट होती है और अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग उम्र मांगी जाती है। यह आपको एसएससी की ओर से जारी किये गए नोटिफिकेशन में पता चल सकता है की किस पोस्ट के लिए क्या उम्र मांगी गई है। फिर भी आपकी न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बिच ही मांगी जाती है। आपसे पुनः अनुरोध है उम्र के मांमले में एसएससी का नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।
एसएससी कौन-कौन से एग्जाम लेता है ? (SSC Exams Post)
एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam)
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)
एसएससी स्टोनों (SSC STENO)
एसएससी जीडी (SSC GD)
एसएससी एमटीएस (SSC MTS Exam)
एसएससी सीपीओ (SSC CPO Exam)
एसएससी जेई (SSC JE Exam)
एसएससी जेएचटी (SSC JHT Exam)
एसएससी परीक्षा पास करने पर किन पदों पर होती है नियुक्ति ?
भारत सरकार एसएससी (SSC) के माध्यम से कई पदों पर रिक्त पदों की पूर्ति करती है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट/पद के नाम निचे दिए गए हैं जो SSC Exam द्वारा भरे जाते है –
Assistant Audit Officer (AAO)
Income Tax Inspector (ITI)
Inspector (Examiner)
Assistant Section Officer (ASO)
Assistant
Central Excise Inspector
Preventive Officer Inspector
Assistant Enforcement Officer (AEO)
Inspector of Posts/ Postal Inspector
Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
Divisional Accountant
Data Entry Operator (DEO)
Auditor
Accountant/ Junior Accountant
Tax Assistant
Senior Secretariat Assistant
Compiler (Registrar General of India)
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
Court Clerk
हिंदी प्राध्यापक
Inspector
Constable
Sub Inspector
Junior Engineer (Civil)
Junior Engineer (Mechanical)
Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)
Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)
Junior Engineer (Electrical)
Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
Stenographer
Junior Hindi Translator
Senior Hindi Translator
चपरासी / Peon
दफ्तरी / Daftary
जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर इत्यादि
Staff Selection Communication (SSC) Salary
दोस्तों जैसा की ऊपर बताया गया है एसएससी (SSC) बहुत से पदों के लिए परीक्षा लेती है ऐसे में वेतन (salary) की बात करे तो यह बताना मुश्किल है की एसएससी में कितनी सैलरी मिलती है। क्योकि यह निर्भर करता है की आपका सलेक्शन किस पद के लिए होता है। जैसा की आपको पता है यहाँ सरकारी विभागों में नौकरी मिलती है जिससे की वेतन और विभन्न तरह के भत्ते वगेरह मिलकर वेतन अच्छा ही मिलता है।
SSC Exam Syllabus एसएससी परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है ?
दोस्तों एसएससी परीक्षा (SSC Exam) में अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग सिलेबस होता है। इसलिए एसएससी के लिए सिलेबस बताना मुश्किल है। हाँ, एसएससी के अलग अलग पदों के लिए सिलेबस (syllabus) बताया जा सकता है। जिसे हम अगली पोस्ट में एसएससी के अलग अलग एग्जाम के लिए अलग अलग सिलेबस (Syllabus), उम्र (age limit), सैलरी (salary), qualification आदि के बारे में विस्तार से जंगेंगे।
वैसे एसएससी की परीक्षा भी सभी परीक्षाओ की तरह ही होती है इसमें भी गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग और कुछ विशेष पोस्ट के लिए हिंदी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।
एसएससी की तैयारी कैसे करे (SSC ki taiyari kaise kare)
आपको कुछ समय न्यूजपेपर जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपका तात्कालिक ज्ञान अच्छा हो। आजकल तात्कालिक ज्ञान (Current Affairs) से जुड़े ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते है।
आपके सब्जेक्ट और एग्जाम से जुडी किताबे पढ़ना चाहिए।
एसएससी (SSC) कठिन परीक्षा है। इसलिए इसके लिए तैयारी भी उतनी ही मेहनत से करनी होती है। आपकी प्रति दिन कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।
अलग अलग विषयो को पढ़ने के लिए टाइम टेबल का प्रयोग किया जाना चाहिए।
अपने कठिन विषयो को अधिक समय दिया जाना चाहिए।
यदि उचित हो तो साथ में कोचिंग क्लास या कुछ समय ग्रुप स्टडी करनी चाहिए। जिससे आपको आपकी कमी का और दुनिया में हो रहे तेजी से बदलाव का ज्ञान हो सके।
सप्ताह में एक दिन अपनी खुद की पढ़ाई का टेस्ट जरूर लेना चाहिए। और उसके हिसाब से आपको अपना टाइम टेबल तैयार करना चाहिए।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी एसएससी क्या है (SSC Kya Hai), एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है (SSC Exam Eligibility) उम्र (age limit) योग्यता (Qualification), एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है ? (SSC Posts) वेतन (salary) और एसएससी की तैयारी कैसे करे (SSC ki taiyari kaise kare) आदि और एसएससी से जुडी पोस्ट एसएससी सीजीएल (SSC CGL kya hai) एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL kya hai) एसएससी स्टोनों (SSC STENO) एसएससी जीडी (SSC GD kya hai) एसएससी एमटीएस (SSC MTS kya hai) एसएससी सीपीओ (SSC CPO kya hai) एसएससी जेई (SSC JE kya hai) एसएससी जेएचटी (SSC JHT kya hai) आदि के बारे में आपको बेसिक जानकरी मिल गई होंगी। इसके अलावा भी आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे।
0 टिप्पणियाँ